logo

फसल की सुरक्षा के लिए खेत में लगाया गया लहसुन किसान को बना दिया करोड़पति

मध्य प्रदेश में लहसुन बेचकर कई किसान मालामाल हो गए हैं. आज हम ऐसे ही एक युवा लहसुन किसान के बारे में जानकारी देखने जा रहे हैं। इस किसान ने लहसुन बेचकर 1 करोड़ रुपये कमाए हैं.फिलहाल कुछ फसलों के दाम गिर रहे हैं. कुछ फसलों के दाम बढ़ रहे हैं. इस समय देश में लहसुन की भारी वृद्धि हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में लहसुन की कीमत 400 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है. हालांकि इसका असर आम आदमी पर पड़ रहा है, लेकिन लहसुन किसानों को काफी फायदा हो रहा है. मध्य प्रदेश में लहसुन बेचकर कई किसान मालामाल हो गए हैं. आज हम ऐसे ही एक युवा लहसुन किसान के बारे में जानकारी देखने जा रहे हैं। इस किसान ने लहसुन बेचकर 1 करोड़ रुपये कमाए हैं.समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक युवा किसान राहुल देशमुख लहसुन बेचकर अमीर बन गए हैं। उन्होंने 13 एकड़ जमीन पर लहसुन की खेती की थी. इस पर कुल 25 लाख रुपये खर्च हुए. हालांकि लहसुन बेचकर उन्होंने लागत से 5 गुना ज्यादा मुनाफा कमाया. देशमुख ने बताया कि मैंने अब तक एक करोड़ रुपए का लहसुन बेचा है। दिलचस्प बात यह है कि राहुल के खेत में अभी भी लहसुन की फसल है।
लहसुन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी
जहां लहसुन की सालाना कीमत आमतौर पर 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है, वहीं इस सीजन में इसमें काफी बढ़ोतरी हुई है. लहसुन के दाम 300 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं. परिणामस्वरूप, उन्हें भारी मुनाफा हुआ है और लहसुन की कीमत में इतनी बड़ी वृद्धि का यह पहला मामला है। लहसुन की कीमत पहले कभी इतने अभूतपूर्व स्तर को पार नहीं कर पाई. लहसुन के दाम बढ़ने से न सिर्फ आम आदमी बल्कि होटल संचालकों का भी बजट बिगड़ गया है. होटल मालिक किसी डिश में लहसुन की मात्रा कम नहीं कर सकते,क्योंकि इससे स्वाद पर असर पड़ेगा. ऐसे में ग्राहकों की शिकायतें बढ़ेंगी. इसके अलावा, हम खाद्य कीमतों में बदलाव नहीं कर सकते। होटल मालिकों ने बताया कि ऐसे में हमारा प्रॉफिट मार्जिन कम हो रहा है.

8
2172 views